Sunrisers Hyderabad Full Match Schedule| SRH Squad| IPL 2020| David Warner | वनइंडिया हिंदी

2020-09-06 76

IPL 2020 Full Schedule: Sunrisers Hyderabad will begin their IPL 13 campaign against Royal Challengers Bangalore on September 21 at Dubai International Cricket stadium in Dubai. While other teams have to go through a lot of trial and error to achieve success in IPL, Sunrisers Hyderabad made an instant impact in their very first season. Back in 2013, Sunrisers as a franchise were still learning the nitty-gritties of the IPL but on the field they continued to evolve and made it to the play-offs.

आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पिछले लंबे अर्से से आईपीएल के पूरे शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार बीसीसीआई ने आईपीएल 13 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे से होगा. पहले मैच में ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. दोनों ही टीमें पिछले आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट है. पर इस विडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं एक बार की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के फुल शेड्यूल के बारे में कि वॉर्नर की अगुवाई वाली ये टीम कब कहाँ और किससे मैच खेलेगी?

#UAE #IPL2020 #SRH